भोपाल (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भोपाल डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने आज मंगलवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए W-Safety नामी एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से अपने आप को असुरक्षित महसूस करने पर महिलाएं अपना लोकेशन सीधे पुलिस एवं अपने अभिभावक को एसएमएस, काल के रूप में भेज सकेंगी।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने यह एप लांच किया।उन्होंने मीडिया को बताया कि वूमेन सेफ्टी के लिए W-Safety app नामक फ्री एंड्रॉयड ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप से खतरा महसूस होने पर महिलाएं एवं लकड़ियां DANGER बटन पर एक क्लिक से अपना लोकेशन पुलिस और गार्जियन को कॉल और एसएमएस के रूप में भेज सकेंगी।
इसमें आने वाले काॅल और एसएमएस पर रिस्पान्स के लिये पुलिस कंट्रोल रूम में स्पेशल सेल बनाया गया है।इसके पर्यवेक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव रहेंगे और निरीक्षक मनोज बैश के साथ अन्य तीन पुलिसकर्मी सेल में तैनात रहेंगे, जो संबंधित थानों और मोबाईल्स को सूचित कर पीड़ित तक तत्काल सहायता पहुंचायेंगे।