जलगांव. जलगांव शहर के सुप्रीम कॉलनी के वाहन चालक संजय मांगीलाल राठोड (3५, खुईखारवा, मध्यप्रदेश) इस युवक ने खान्देश सेंट्रल परिसर स्थित नीम के पेड़ को रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना बुधवार की सुबह करीब ९.3० बजे सामने आयी. इस संदर्भ में शहर पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यू का मामला दर्ज किया गाय हैं. इस बारें में उसके रिस्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार संजय राठोड यहं सुप्रीम कॉलनी में पांडे किराणा के पास पत्नी, दो लड़के, भाई एवं मां के साथ रहता था. खान्देश सेंट्रल परिसर में निर्माणकार्य शुरू हैं. उस जगह काम करनेवाले मजुर गोविंदा सोनवणे, पंकज पाटील, समाधान नथ्थू डोले व रवींद्र हिलाल गोपाल (बिलवाडी, ता.जलगाव) यहं सभी काम पर जा रहे थे. उसी दौरान उन्हे नीम के पेड़ को एक व्यक्ती फांसी लगाकर लटका हुआ दिखाई दिया. इन मजुरों ने यहं बात निर्माणकार्य की जगह पर दिनेश पाटील को बाताई. उन्होंने शहर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सहायक निरीक्षक आशिष रोही, दुष्यंत खैरनार एवं सहकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस द्वारा मृतक की जांच करने पर उसकी जेब में आधारकार्ड, वाहन परवाना, पैन कार्ड एवं पैसे मिले. आधारकार्ड पर मिले नाम एवं पते से राठोड की पहचान हुई. इस दौरान जगह पर ही पंचनाम करके शव को जिला अस्पताल में लेजाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही रिस्तेदारों ने घटनास्थल एवं अस्पताल की ओर रूख किया.