भोपाल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई अन्य हिस्सों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, सागर, रीवा और ग्वालियर संभागों में कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी ने तापमान में गिरावट लाई है।मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने तथा बारिश होने का अनुमान जताया है।
भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री, इंदौर का 23.5 डिग्री, ग्वालियर का 27.4 डिग्री और जबलपुर का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री, इंदौर का 40.5 डिग्री, ग्वालियर का 43.7 डिग्री और जबलपुर का 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।