जामनेर (तेज समाचार डेस्क). सुबे मे चलाए जा रहे मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान कायगाव तहेसिल गंगापुर निवासी काकासाहब शिंदे इस मराठा समूदाय की युवक की शहादत के निषेध मे आज सकल मराठा क्रांती मोर्चा की ओर से सर्व दलीय मराठा नेताओ ने शांती पुर्ण ढंग से आंदोलन किया दौरान निगम चौक मे मृतक शिंदे को याद किया गया इस मामले मे मुख्यमंत्री तथा संबंधित तहसिदार पोलिस प्रभारी और जिलाधिकारी इन पर शिंदे की हत्या के आरोप मे धारा 302 तहेत मामला दर्ज किया जाए और घटना की नैतिक जिम्मेदारी स्विकारते हुऐ मुख्यमंत्री तत्काल अपने पद से इस्तिफा दे ऐसी मांगे निवेदन मे की गयी है इस वक्त राष्ट्रवादी के युवा नेता अभिषेक पाटील,ज्ञानेश्वर बोरसे,किशोर खोडपे,राजेंद्र चौधरी,भारत रेशवाल,कृष्णा माली,भगवान पाटील,शहर समाज अध्यक्ष समाधान वाघ,भाजपा के प्रा.शरद पाटील,डॉ. प्रशांत भोंडे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.