पुणे (तेज समाचार डेस्क). मराठी फिल्म प्रोड्यूसर अतुल तापकीर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. तापकीर ने पुणे के प्रेसिडेंट होटल में रविवार को जहर पीकर सुसाइड कर ली थी. सुसाइड से पहले उन्होंने सुसाइड नोट फेसबुक पर शेयर किया था.
पुणे की डेक्कन पुलिस ने अतुल की पत्नी प्रियंका, उसके मौसेरे भाई बापू थिगले, मुंहबोले भाई कल्याण गव्हाणे और बालू गव्हाणे को गिरफ्तार किया है. चारों को पुणे की कोर्ट में पेश करने पर उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. अतुल रविवार को पुणे के कर्वे रोड स्थित होटल में रुके थे. जब होटल स्टॉफ ने उन्हें आवाज लगाई और दरवाजा नहीं खुला तो बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो बेड पर अतुल की लाश पड़ी थी. बता दें कि अतुल पिछले 6 महीने से फैमिली से अलग रह रहे थे. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वो पत्नी और उसके भाइयों द्वारा लगातार परेशान किए जाने की वजह से यह कदम उठा रहे हैं. तापकीर ने 2 साल पहले वर्ष 2015 में मराठी फिल्म ‘ढोल-ताशे’ बनाई थी.
तपकीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, फिल्ममेकिंग में उन्हें बड़ा नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से उनकी पत्नी प्रियंका अक्सर उन्हें टॉचर्र करती थीं. यहां तक कि उसने घर से भी निकाल दिया था. मराठी भाषा में लिखे इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, पिता और बहन से तो उन्हें काफी सहारा मिला, लेकिन पत्नी प्रियंका से वह काफी पीड़ित थे.
तपकीर ने आगे लिखा है कि उनकी पत्नी ने उन्हें घर से बाहर कर दिया और वह बीते छह महीने से बेघर थे. वह इस बात से भी काफी परेशान थे कि उनकी पत्नी ने उन्हें बच्चों से भी अलग कर दिया था. इतना ही नहीं वह अपने पति को अपशब्द कहती थीं और पड़ोसियों के बीच उन्हें बदनाम करती रहती थीं. उनकी पत्नी अपने ‘कथित’ भाइयों के जरिए उन्हें धमकाती रहती थीं और पिटाई भी करवाती थीं. तपकीर ने अपने सुसाइड नोट में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गुजारिश की है कि ‘पुलिस को महिला की शिकायत पर पुरुषों का भी पक्ष सुनना चाहिए’.