धुलिया (वाहिद काकर तेजसमाचार के लिए ):महापौर ने एकवीरा माता मंदिर की व्यवस्था जांची, मेला मैदान का लिया जायजा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में शहर स्थित नदी किनारे हरवर्ष भरने वाले एकवीरा देवी यात्रा मे मध्यप्रदेश गुजरात राज्य से बड़ी संख्या में खानदेश कुलस्वामिनी एकविरा माता के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में भक्तो का आगमन होता है ।
9 दिन तक चलने वाले इस आयोजन के अवसर पर मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को महापौर कल्पना महाले आयुक्त सुधाकर जाधव ने अन्य अधिकारियों के साथ मेला स्थल का जायजा लिया और जरूरी कार्यों के निर्देश भी जारी किए। महापौर ने मेले के दौरान सफाई लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। साथ ही मनपा के अफसरों को मेले के पूर्व दुकानें व्यवस्थित लगाने और यात्रियों को सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरसेवक चंद्रकांत सोनार इस्माइल पठान सुभाष जगताप सभागृह नेता माधुरी लाहमगे ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।