पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे महानगरपालिका शिक्षा मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यामंदर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ई-लर्निंग का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बाकायदा शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाया और उनका मार्गदर्शन भी किया.
पुणे शिक्षा मंडल की ओर से पौड फाटा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यामंदिर में ‘ई-लर्निंग’ प्रोजेक्ट का उद्घाटन सीएम के हाथों किया गया. स्कूल में लगाए गये विद्यार्थियों के ‘फेस रिकॉगनाइजिंग बायोमैट्रिक यंत्र’ का शुभारंभ भी किया गया. इस समय सीएम ने विद्यार्थियों की क्लास ली. इस समय फडणवीस ने छत्रपति शाहू महाराज पाठ विद्यार्थियों को पढ़ाया. राज्य के मुख्यमंत्री क्लास में आने की वजह से विद्यार्थियों में बहुत खुशी का वातावरण था. इस समय विधायक मेधा कुलकर्णी, अजय गोगावले के साथ पुणे शिक्षा मंडल के पदाधिकारी, स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षक आदि उपस्थित थे.