अकोला(अवेस सिद्दीकी):मराठा आरक्षण के साथ अन्य मांगों को लेकर सकल मराठा समाज की ओर से आज बुधवार 25 जुलाई को आकोला बंद का आह्वान किया गया था इस बंद को आकोलाकरो कि ओर से अच्छा प्रतिसाद दिया गया इस बंद को पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी उत्तम प्रितिसाद देते हुए करीब दोपहर 1:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे गए थे। सकल मराठा की ओर से यह मांग की जारही है कि शासन की ओर से लिए जाने वाली मेगा नौकरी भर्ती स्थगित की जाए, मराठा आरक्षण की घोषणा जल्द की जाए,कोपर्डी प्रकरण के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए ,स्वामीनाथन आयोग लागू किया जाए,इसके साथ अन्य मांगों को लेकर सकल मराठा समाज ठोक मोर्चा की ओर से अकोला बंद का आह्वान किया गया था। अकोला मराठा समाज की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकालकर बंद का आह्वान किया गया यह रैली जिलाधिकारी कार्यालय,तहसील,गांधी रोड मनपा,बस स्टैंड,टावर,अग्रसेन चौक,जठारपेठ, सिविल लाइन, नेहरु पार्क,गोरक्षण रोड आदि मार्गो से होते हुए तुकाराम चौक,कौलखेड़ चौक खदान,भगत सिंह चौक,अशोक वाटिका से वापस जिलाधिकारी कार्यालय में रैली का समारोप हुआ आयोजित रैली में बड़ी संख्या में मराठा समाज के भाई शामिल थे साथ ही महिलाएं एवं युवतियां भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी।किसी भी प्रकार की अनुचित घटना ना हो इसलिए अकोला पुलिस प्रशासन की ओर से तगड़ा बंदोबस्त किया गया था साथ ही शहर में यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए इसलिए शहर यातायात विभाग की ओर से विभिन्न रूप से बंदोबस्त किया गया था, जनता भाजी बाजार में आने वाले उपभोक्ताओं को, भाजी विक्रेताओं को तकलीफ ना हो इसलिए बेरिगेट लगा कर पुलिस ने उत्तम बंदोबस्त किया था। संपूर्ण अकोला शहर में इस बंद को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला साथ ही दोपहर के बाद कई दुकानें शुरू होगई थी।इस बंद के आवाहन पर महाविद्यालय एवं शालाएं भी बंद रही।