पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्टेशनों पर तथा कार्यालयों में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. पुणे से 9.55 को लोनावला के लिये चलनेवाली लोकल में महिला गार्ड, महिला रेल सुरक्षा बल की कर्मचारियों, महिला टिकट निरीक्षकों सहित पुणे स्टेशन पर सभी बुकिंग खिड़कियों तथा रिजर्वेशन खिड़कियों पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की गयी. लोकल तथा डेक्कन क्वीन में तैनात महिला टिकट निरीक्षकों द्वारा महिला यात्रियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया.
– पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन महिला इंजीनियर ने मेन्टेनेन्स किया
महिला दिन के अवसर की महत्ता को साकार रूप देते हुए पुणे स्थित डीजल लोको शेड में पूरी तरह सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा, मंडल यांत्रिक इंजीनियर अंशुप्रिया के नेतृत्व में 1 ज्यूनियर इंजीनियर,10 टेक्निशिय़न, 7 हेल्पर की टीम द्वारा पुणे-पटना एक्सप्रेस में लगनेवाले इंजन का शेड्यूल मेन्टेनेन्स किया गया. इसी तरह घोरपडी कोचिंग कॉम्प्लेक्स मे एक कोच का (IOH) इंटरमिडिएट ओवरहॉलिंग शेड्यूल भी पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा ही किया गया.
– महिला कर्मचारियों का सम्मान
मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर तथा महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्ष सीमा देऊस्कर द्वारा महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया.
पुणे – सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस के हर कोच में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर चुकी प्रेरणादायी महिलाओं के चित्रों को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर महिलाओं के लिये रंगोली, पेंटिंग, ड्राइंग, कुकिंग आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. खगोल शास्त्र पर आधारित व्याख्यान तथा स्वास्थ्य जागरुकता पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया गया.
-सैनिटरी पैड इंसिनेरेटर मशीन
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में दो महिला प्रसाधन गृहों में सैनिटरी पैड इंसिनेरेटर मशीन लगायी गयी, जिसका उद्घाटन महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्ष सीमा देऊस्कर ने किया. इस मशीन के लग जाने से उपयोग किये जा चुके सैनिटरी पैड को विशेष प्रक्रिया से जलाकर नष्ट किया जा सकेगा.