जलगांव (तेज समाचार संवाददाता) – सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा जलगांव पाचोरा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का औचित्य स्थापित करते हुए शहर के सिल्वर पैलेस में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. म्यूचल फंड और इन्वेस्टमेंट विषय पर महिला रेलकर्मियों व उनके परिजनों को जानकारी दी गई.
जलगांव शाखा की उपसचिव कल्पना कुलकर्णी, अंजलि पाटिल ने उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए इस विशेष कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला रेल कर्मियों को अपनी ड्यूटी निभाते हुए परिवार चलाने की बड़ी जिम्मेदारी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उनकी थोड़ी सी बचत भावी भविष्य के लिए कारगर साबित होती है. किंतु उचित मार्गदर्शन ना होने की दृष्टि से महिला रेलकर्मी व उनके परिजन बचत का लाभ नहीं उठा पाते. जिस पर विस्तृत जानकारी के लिए ही म्यूचल फंड और इन्वेस्टमेंट विषय पर यह सेमिनार आयोजित किया गया है.
इस कार्यक्रम में यूटीआई के प्रबंधक अमित कुमार, मिलिंद अडावदकर, मनीषा अडावदकर आदि ने उपस्थितों को मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में कुल 70 से अधिक लोगों ने म्यूचल फंड में निवेश के बारे में जानकारी हासिल की.
इस दौरान यूटीआई के प्रबंधक अमित कुमार ने म्यूचल फंड और निवेश को लेकर बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि किस प्रकार से महिला कर्मी अपने परिवार प्रबंधन के साथ थोड़ी सी बचत करते हुए निवेश का महत्वपूर्ण लाभ उठा सकते हैं. यह किया गया निवेश उनके भावी जीवन में हमेशा लाभप्रद होता है.
कार्यक्रम में भुसावल मंडल से कुंदलता थुल , वहीदा विशेष रूप से मौजूद थे. इस दौरान सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा जलगांव पाचोरा के सचिव गणेश कुमार सिंह, अध्यक्ष ए के सिंह, रितेश श्रीवास्तव, के.एन. कोल्हे, एस.एस. पाटिल, डी. के. रवि, विनय सिन्हा, सुनंदा पाटिल, मनीषा आमोदकर एवं पदाधिकारी मौजूद थे.