अकोला(तेज़ समाचार के लिए आवेस सिद्दिक्वि) :- स्थानीय सामाजिक एवं मानव सेवा मे कार्यरत तथा सक्षम परशुराम सेना संस्था द्वारा विगत कइ दिनो से गरीब जरूरत मंदो को गरम वस्त्र वितरीत करने का सेवा भावी उपक्रम किया गरीब एवं जरूरतमंदो की सहायता करणे से ही सही प्रसन्नता प्राप्त होती है तथा बढती हुई थंड को देखते हुए सेना ने बडे पैमाणे पर गरम वस्त्र इकट्टा किए तथा शहर के विविध स्थान पर बच्चो एवं बुजूरगो को वस्त्र वितरीत किए । इस थंड की वाजाह से कइ लोग गंभीर रूप से बिमार हो जाते है या मर जाते है संस्था का इस वर्ष यह कार्य रहा की जरूरतमंदो तक गरम वस्त्र पाहूंचाए ऐसी जानकरी परशुराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष शुभम तिवारी ने दी ।
प्रती वर्ष तथा विविध त्योहारो के मौके पर परशुराम सेना की ओर से कइ सामाजिक एवं मानव हित के उपक्रम चलाए जाते है इसी तराह इस वर्ष सेना ने अकोला महानगर की बढती हुई थंड को देखते हुए गरीब बच्चो एवं जरूरत मंद बुजुर्ग तथा शारीरिक रूप से असमर्थ लोगो के लिए सेवा भावी उपक्रम चलाया तथा गरम वस्त्र वितरीत किए। इस उपक्रम मे भगवान परशुराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष शुभम तिवारी,कार्तिक शर्मा,प्रणव सिवल,भावेश शर्मा,आशु शर्मा,शिवम् पाठक,संकेत शर्मा,लखन जोशी, पंकज चव्हाण,संकल्प महित्कर आदी ने बडा परिश्रम लिया
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे