दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मार्च में कुल बिक्री 8.1 प्रतिशत बढ़कर 1,39,763 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 1,29,345 वाहन रही थी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,27,999 कार रही जो पिछले साल मार्च में 1,18,895 वाहन थी. बिक्री कारोबार के लिहाज से वर्ष 2016-17 कंपनी के लिये सबसे बेहतर रहा. वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की कुल बिक्री 9.8 प्रतिशत बढ़कर 15,68,603 कार रही जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 14,29,248 वाहन थी. इस अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 10.7 प्रतिशत बढ़कर 14,44,541 वाहन रही जबकि 2015-16 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 13,05,351 वाहन थी. मार्च 2017 में कंपनी ने 11,764 वाहनों का निर्यात किया जबकि मार्च 2016 में यह आंकड़ा 10,450 वाहन था.