मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). सपनों की नगरी मुंबई में सोमवार से बारिश ने एक बार फिर जोर पकड़ा, लेकिन मंगलवार को सुबह से जारी बारिश ने कहर ढाया है. बारिश के कारण पूरी मुंबई के लगभग सभी इलाकों में पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. रेल सेवाएं ठप हो गई है. ऐसे में बेस्ट बस प्रशासन ने अतिरिक्त बसें चलाई है, लेकिन इलाकों में पानी भरने के कारण बसें चलाने में भी प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने मुंबईकरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव हो गया है और कई लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि 26 जुलाई 2005 के बाद यह सबसे ज्यादा होने वाली बारिश है. इसी बीच मौसम विभाग ने भी अगले तीन दिनों तक महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ मूलसाधार बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के नागरिकों को चेताया है कि तेज बारिश की स्थिति में यात्रा करना टालें. आपके परिसरों में पानी भरने की स्थिति में आपत कक्ष से और पुलिस से मदद ली जा सकती है. सरकार ने भी मौसम विभाग की चेतावनी मिलने के बाद लोगों से अपने घरों में रहने के आदेश जारी किए है. मुंबई में ऑफिसों और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा सभी गणेश मंडलों को जहां पानी भर गया है, बिजली इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी गई है, ताकि कोई हादसा न हो. प्रशासन की ओर से शहर के निचले इलाकों में जमा हुए पानी को निकालने के लिए 136 पंप लगाए गए हैं.
– मुख्यमंत्री की लोगों से अपील
मुंबई में मंगलवार सुबह से जारी बारिश ने कहर ढा रखा है. ऐसे में सीएम ने लोगों से ट्रैफिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही सीएम ने अपील की है कि जो लोग मुसीबत है और पुलिस या अन्य कोई मदद चाहते है, तो वे मुंबई पुलिस को ट्वीट और कॉल भी कर सकते हैं. पुलिस आपको बचाने आएगी. सीएम ने हिदायत दी है कि लोग घरों से बाहर न निकले. पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग पूरी तरह से बचाव काम में लगा हुआ है. दरम्यान मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने मुंबई के मौजूदा हालातों का जायजा लेने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम का दौरा भी किया और जरूरी निर्देश दिए.
– NDRF की 2 टीमें पुणे से मुंबई पहुंची
मुंबई के हालात देखते हुए एनडीआरएफ की दो टुकड़ियां पुणे से मुंबई भेजी गई है. वही तीन टीमों को एलर्ट पर रखा गया है. बताया जाता है कि बीएमसी के पास पिछले 24 घंटे में 3 दीवार गिरने, 16 शॉर्ट सर्किट की घटनाओं की खबरें है. दूसरी ओर केईएम अस्पताल में भी पानी भर गयाह है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रह है. बताया जाता है कि नीचे के फ्लोर के सभी मरीजों को ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है. दादर, माटुंगा, वरली, हिंद माता इलाके में बारिश के कारण जलभराव से ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
– रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने की वजह से ट्रेने धीमी गति से चल रही है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.