लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि). इन दिनों तीन तलाक का मुद्दा उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में छाया हुआ है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है. इसी के साथ यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगाने की मांग करके सियासी भूचाल ला दिया है. तीन तलाक पर पूरे देश में हो रही बहस के बीच योगी मंत्रिमंडल के एक मात्र मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा ने ये चौंकाने वाली मांग कर दी है. रजा ने तीन तलाक के खिलाफ भी खुलकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इसे शरियत के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इसके खिलाफ कानून बनाया जाना चाहिए जिससे मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाया जा सके.
– रजा ने कहा यह तो मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड बन गया है
मोहसिन रजा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला बोलते हुए इसे ‘मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड’ करार दिया है. उन्होंने मांग की है कि संविधान के विरुद्ध होने के कारण इसपर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये संस्था मुस्लिम महिलाओं के हक के खिलाफ है और इस्लाम ऐसी चीजों के लिए हरगिज इजाजत नहीं देता. मोहसिन रजा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को शरियत के खिलाफ बताया है.