मथुरा (तेज समाचार डेस्क). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध पर रोक लगाने के लिए नित्य प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. गत दिनों मथुरा में दो व्यापारियों की हत्या के बाद से व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, हादसे के कई दिन बाद क्षेत्र की सांसद हेमा मालिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने हादसे के बाद अपनी कोई प्रतिक्रया नहीं दी थी.
हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और दो को अरेस्ट भी किया है. उन्होंने कहा कि मैं 24 मई को मथुरा जाऊंगी, पुलिस अधिकारियों ने मुझे परिस्थिति की जानकारी दी है और जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि दो ज्वैलर्स की हत्या के बाद मैं घटना को लेकर चिंतित हूं.
गौरतलब है कि क्षेत्र में हेमा मालिनी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी हमारी सांसद हेमा मालिनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. पीड़ित परिवार को कोई संदेश तक नहीं भेजा है और न ही उनसे मिलने के लिए आई हैं. लोगों का कहना था कि कम से कम वह आश्वासन का मैसेज तो भेज सकती थी. यह हमारे लिए बड़े शर्म की बात है कि हमने सांसद महोदय को वोट देकर भारी मतों से जिताया लेकिन उन्हें क्षेत्र की कोई फिक्र नहीं है.