पुणे. मेरा बचपन गरीबी में बीता है. किस्मत और लोगों के प्यार ने मुझे स्टार बनाया है. लेकिन मेरे जेहन में आज भी गरीबी में जीये दिनों की याद ताज़ा है. मुझे पढ़ने का बहुत शौक था. मैं मैथ्स और केमिस्ट्री से पढ़ाई करना चाहता था. लेकिन गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया. जैसे पैसे की कमी के चलते मैं नहीं पढ़ पाया, वैसे कोई दूसरा ना हो इसलिए खुद भी गरीब बच्चों के लिए स्कूल चलाता हूं. स्कूल का पूरा खर्च मैं उठता हूं. मैं जो करता हूं वह उन बच्चों के लिए करता हूं उनका भविष्य संवारने के लिए करता हूं, उस काम का ढिंढोरा नहीं पीटता हूं. मैं बात कम और काम ज्यादा करने में यकीन करता हूं, उक्त बातें हिंदी फिल्म जगत के जग्गू दादा उर्फ़ मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने पुणे में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने जिंदगी की कहानी बताते हुए कही.
राउंड इंडिया टेबल के नए ब्रांड अम्बेसेडर बनाए जाने के अवसर पर बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने अपने जीवन के कई पन्नों को लोगो से साझा किया. इस अवसर पर राऊंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रिस अरविंथ, राऊंड टेबल इंडिया के एरिया 15 के चेयरमैन अविनाश अगरवाल, राऊंड टेबल इंडिया के पीएसआरटी-177 के चेयरमैन ललित पिट्टी, राऊंड टेबल इंडिया के एरिया 15 के पब्लीसीटी कनविनर दर्शन काबरा और राऊंड टेबल इंडिया के नैशनल सीएसआर टीम के विकाश अगरवाल उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि, राऊंड टेबल इंडिया भारत में लगभग 50 सालों से कार्यरत है. 300 चाप्टर्स के 4 हजार सदस्यों के साथ वे 35 शहरों में सक्रिय है,राउंड टेबल इंडिया शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव करने में सफल रहा है. अब तक उन्होंने देशभर में 5,377 स्कूल वर्ग और 2,172 स्कूलों की स्थापना की है. 2003 में शुरू हुए ‘फ्रीडम थ्रू एज्युकेशन’ इस राष्ट्रीय प्रकल्पों द्वारा राऊंड टेबल इंडिया सफलतापूर्वक वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है.
राउंड टेबल इंडिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ‘मैं शिक्षा से वंचित रहा इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे राउंड इंडिया टेबल के साथ जब मुझे जुड़ने का मौका मिला, तो मैंने इसे सहज मन से स्वीकार किया. राउंड टेबल इंडिया रोज एक क्लास रूम बना रही है जो कि इतना आसान नहीं है. लेकिन हम आगे और भी काम करेंगे. जहां आज एक क्लासरूम बन रहा वहां हम 10 बना सकते है, 100 बना सकते है. ऐसे ही प्रयास से हर बच्चे को शिक्षा प्रदान कर सकते है.
राऊंड टेबल इंडिया के एरिया 15 के चेयरमैन अविनाश अगरवाल ने नए सिरे से शुरू होने जा रहे उपक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, हम आनेवाले सितंबर में पुणे के 3 नए स्कूल की नींव रखने जा रहा है. शिक्षा मेरे लिए हमेशा से ही एक अहम मुद्दा रहा है. जिसके चलते यह कार्य करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है.
गौरतलब है की राउंड टेबल इंडिया एक गैर सरकारी संगठन है जो 1962 से गैर राजनीतिक, नॉन प्रॉफिट तत्व पर कार्यरत है. 18 से 40 साल के युवा और सफल लोग राउंड टेबल इंडिया के सदस्य है. सामुदायिक सेवा, स्वयं विकास, छात्रवृत्ति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में सुधार लाने के उद्देश्य से यह कार्य 20 से 25 सदस्यों के टेबल्स द्वारा शुरू है. राउंड टेबल इंडिया यह राउंड टेबल इंटरनेशनल का सक्रिय सदस्य है.