धुलिया (वाहिद काकर तेजसमाचार के लिए ):समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन से बंद पड़े अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणकारी मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल की योजनाओं को शुरू करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में जोरदार तरीके से राज्य सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीति का विरोध कर ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है ।
मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी पांढरपट्टे को बताया है कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक विकास हेतु मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की थी। जिस के तहत आर्थिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाएं शुरू की गई थी लेकिन पिछले कुछ सालों से सभी कर्ज की योजनाएं चलाई ही जा रही है जिसके कारण से अल्पसंख्यक समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कारण अनेक लोगों को ऋण उपलब्ध नहीं हो रहा है । ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देकर मौलाना आजाद विकास महामंडल की योजनाएं तुरंत प्रभाव से चलाई जाने की मांग समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अकील अंसारी नगर सेवक अमीन पटेल आलमगीर शेख नावेद अंसारी रफीक शाह जमील मंसूरी गोरख शर्मा गुलाम कुरेशी जाकिर खान आदि ने किया है ।