यावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): तहसिल के कोरपावली में खेत में केलों की चोरी करते हुए तीन चोरों को रंगेहाथ पकडा, लेकिन उलटा उन्होंने किसान एवं फसल संरक्षण संस्था के पदाधिकारीेयों पर ही झुठे आरोप लगाकर मामला दर्ज करने की धमकी दी हैं। इसलिए इसकी शिकायत सोमवार को किसान सहित फसल सरंक्षण संस्था के पदाधिकारीयों ने पुलिस में दी हैं।
कोरपावली के फसल सरंक्षण संस्था के चेअरमन पितांबर कोलबे एवं संचालक और संदिप नेहेते ने पुलिस में दी शिकायत के अनुसार संदिप नेहेते के खेत से करीब २ से २.५ किंटल केली की चोरी करते हुए छाया संजय भालेराव, अरुण किशोर भालेराव, शुभम संजय भालेराव इन तीनों को प्रत्यक्ष चोरी किए माल सहित रात ९ बजे मिले। लेकिन वे वहां आए ही नहीं उलटा तीनों ने फसल सरंक्षण संस्था संचालक एवं किसान को धमकी देकर झुठे आरोप लगाकर अपराधिक मालमा दर्ज करेंगे ऐसी धमकी दी। इसलिए संस्था के चेअरमन पितांबर कोलबे एवं संचालक और किसान संदिप नेहते ने पुलिस स्टेशन में सोमवार को पुलिस निरिक्षक डी.के.परदेशी के पास शिकायत की हैं।