शिरपुर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – यूपीएससी परीक्षा में महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक हासिल करने वाले शिरपुर के भुवनेश पाटिल का पूर्व शिक्षण मंत्री व विधान परिषद सदस्य अमरीश भाई पटेल ने स्वयं घर जाकर सम्मान किया.
शिरपुर जैसे छोटे से कस्बे से यूपीएससी परीक्षा में महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक हासिल करने वाले भुवनेश पाटिल की सभी जगह सराहना की जा रही है. विधान परिषद सदस्य अमरीश भाई पटेल ने भुवनेश पाटिल की मेहनत व लग्न की सराहना करते हुए उसके कार्यों की जानकारी ली.
शिरपुर एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजगोपाल भंडारी के साथ अमरीश भाई पटेल ने भुवनेश पाटिल के घर जाकर भुवनेश के पिताजी डी. पी. पाटील, माताजी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा पाटिल, जर्मनी में कार्यरत बड़े भाई मुकेश पाटिल, बहु निकिता पाटिल से विस्तृत चर्चा करते हुए भुवनेश पाटिल के भावी विचारों की जानकारी ली.
विदित हो कि भुवनेश पाटिल ने यूपीएससी परीक्षा में देश में 59वां क्रमांक हासिल किया है. ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले भवनेश ने महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. माध्यमिक क्रिडाशिक्षक डी.पी.पाटील व जिला परिषद की प्राथमिक विद्यालय अर्थे ग्राम में राष्ट्रपति पुरस्कार से प्राप्त आदर्श शिक्षिका श्रीमती सीमा पाटिल के पुत्र भुवनेश का क्लास वन आई ए एस अधिकारी वर्ग 1 के लिए चयन हुआ है.
भुवनेश ने वर्ष 2013 में भी मैकेनिकल प्रशिक्षण पूरा किया था, जिस के उपरांत लगातार 4 वर्षों से वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पहले तीन प्रयासों में उसे सफलता प्राप्त नहीं हुई किंतु उसने अपनी जिद्द व लगन को नहीं छोड़ा. अधिक मेहनत करते हुए भुवनेश ने चौथे प्रयास में देश में 59 व क्रमांक हासिल करते हुए महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक हासिल किया.
शिरपुर तहसील के पाथर्डे गांव में रहने वाले भुवनेश का परिवार विद्यमान में शिरपुर के सांदीपनि कॉलोनी में स्थाई है. भुवनेश के यूपीएससी जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं. भुवनेश द्वारा शिरपुर का नाम रोशन करने पर उनकी मेहनत की सराहना भी की जा रही है