देवरिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तभी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता के हित में अनगिनत ऐसे निर्णय लिए है, जिससे जनता उनके कामकाज की कायल हो गई है. अब योगी सरकार ने दिव्यांगों के विकास के लिए हमेशा आगे रहती है और अब योगी सरकार भी उनके विकास के लिए नई पहल शुरू कर रही है. योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन देवरिया आए और यहां दिव्यांग कैंप के उदघाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. मंच से योगी सरकार ने दिव्यांगों के लिए बड़े ऐलान किए. यूपी में दिव्यांगों को मिल रही पेंशन की राशि को 300 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है. साथ ही उन्हें कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने का भी ऐलान किया गया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी दिव्यांगों के लिए बहुत ही संवेदनशील हैं. यूपी सरकार भी उनके लिए कुछ करना चाहती है. सीएम ने कहा, प्रत्येक तहशील में उनके लिए एक दिन में प्रमाणपत्र बनाने का इंतजाम किया जाएगा. यूपी में किसान, गरीब और पिछड़े तबकों के विकास के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. यूपी सरकार के काम के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की कसम खाई है. हम गन्ना किसानों के विकास के लिए भी कदम उठा रहे हैं. साथ ही गांव में 24 घंटे बिजली की बात भी कही.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. सीएम बनने के बाद वे दूसरी बार गोरखपुर आएं हैं.