मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):पिछले साल एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान राखी सावंत ने सिंगर मीका सिंह और महर्षि वाल्मिकी की तुलना कर दी थी। इससे वाल्मिकी समुदाय के लोग राखी का विरोध करने लगे थे।
राखी के खिलाफ दूसरी बार गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। ऋषि वाल्मिकी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप में लुधियाना कोर्ट ने एक बार फिर राखी सावंत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले 9 मार्च को कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण लुधियाना कोर्ट ने ही राखी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था।
वहीं राखी अपने ऊपर लग रहे इन आरोपों से इनकार कर रही हैं। राखी का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी ऐसा नहीं कहा था जिससे किसी की भावनाएं आहत हो। उसके बावजूद पूरे मामले पर मैं वीडियो जारी कर माफी मांगा चुकी हूं। लेकिन कुछ लोग मेरे करियर को खराब करने के लिए जबरदस्ती मेरा नाम बुरी चीजों में घसीट रहे हैं।