धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). परिवहन मंडल अधिकारी ने सोमवार की सुबह मोहाड़ी पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अवैध रूप से रेत के परिवहन करते हुए दो वाहनों को जब्त किया है. मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में राजस्व विभाग की शिकायत पर धुलिया के दो वाहन चालकों पर गौण खनिज चोरी, ओवरलोड आदि के उल्लंघन करने का अपराध दर्ज कराया गया है, जिसमें न्यायालय ने दोनों आरोपी को 1 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक बार फिर से ज़िला अधिकारी राहुल रेखावार की नसीहत पर राजस्व विभाग ने धुलिया ज़िले से नासिक की दिशा में चोरी छुपे क्षमता से अधिक मात्रा में बिना अनुमति रेत परिवहन करते हुए दो ट्रकों को राजस्व विभाग ने अवधान इलाके में पकड़ा. जिस में एम एज 18 बीए 1700, एम एज 15 एमवी 9797 को जांच हेतु रोका गया. आरोपी राकेश भीम राव देसले निवासी चित्तौड़ धुलिया दूसरा आरोपी रविंद्र सदाशिव वेताल निवासी चक्कर बर्डी धुलिया से रेत परिवहन के कागजात की मांग की गई, जिसमें उन्होंने कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई. राजस्व विभाग ने दोनों ट्रक में से 16 ब्रास रेत के अलावा दो ट्रक भी जब्त किया है, जिसका मूल्य 7 लाख 60 हजार रुपये बताया गया है.
मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में धुलिया शहर मंडल अधिकारी सागर चंद्रकांत नेमाने की शिकायत पर गौण खनिज चोरी का मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कराया गया है मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल राजपूत कर रहे हैं.