नई दिल्ली (तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – संभवत: यह पहला मौका है, जब किसी केंद्रीय मंत्री ने रामलीला में कोई भूमिका की है. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लालकिला मैदान में होने वाली लव-कुश रामलीला में सीता के पिता जनक की भूमिका साकार की. लालकिला चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है और डॉ. हर्षवर्धन चांदनी चौक के सांसद हैं,
डॉ. हर्षवर्धन बताते हैं कि रामलीला हमारी साझी संस्कृति की विरासत है. इसको छद्म धर्मनिरपेक्षता के नजरिये से देखना गलत है. वह बताते हैं कि काफी पहले उन्होंने पूर्वी दिल्ली की गीता कालोनी की रामलीला में भी हिस्सा लिया था,
लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि विगत तीन वर्ष से लव-कुश रामलीला में सिनेमा-टीवी के कलाकारों और राजनेताओं को शामिल किया जा रहा है. केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला पहले से भूमिका निभाते आ रहे हैं. इस बार हम लोगों के काफी दबाव डालने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजा जनक की भूमिका स्वीकार की. डॉ. हर्षवर्धन हमारे सांसद भी हैं. इससे आयोजकों में अत्यधिक उत्साह भी है.
अशोक अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता, भगवान शिव के पिता अत्रि ऋषि की भूमिका निभा रहे हैं. भाजपा के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्टार मनोज तिवारी पहले से ही हमसे जुड़े हुए हैं. अब तक इस रामलीला से प्रमुख कलाकारों में भाग्यश्री, पुनीत इस्सर, रजा मुराद, अवतार गिल, बिंदू दारा सिंह, पायल गोगा कपूर और रितु शिवपुरी जुड़े रहे हैं. विदित हो कि पचास से ज्यादा छोटे बड़े सितारों से सजी इस रामलीला का कई टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण भी होता है