धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):सोनगीर पुलिस थाने की सीमा क्षेत्र स्थित राम बोरिस गांव में अज्ञात वाहन धारी बदमाशों ने एक बंद आवास को निशाना साधा है । फिर्यादी उसकी पत्नी के साथ विवाह में शामिल होने गया था और बुजुर्ग माता पिता घर की छत पर सो रहे थे इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने आवास में घुसपैठ कर हजारों के स्वर्ण आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया । चोरी से पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर रविवार दोपहर के समय सोनगिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात राम बोरीस स्थित शिवाजी नगर निवासी कन्हैयालाल राजाराम पाटील घर में बेटा और बहू नही होने के कारण भीषण गर्मी के कारण मकान के छत पर सो रहे हैं । तभी मध्य रात्रि को चोरों ने घर के दरवाजे की सेंध काटकर घर में घुसने का प्रयास किया। आवास में रखे हुए करीब 37 हजार 5 रुपये के विभिन्न आकार के स्वर्ण आभूषण जिस में एक सोने की चैन और अंगूठी को अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया बताया गया है कि खटखट की आवाज सुनकर पड़ोसी घर की एक महिला की नींद खुल गयी। जिस कारण चोर वहां से मोटर साइकिल से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने भीमराव त्रंबक देवरी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR का पंजीयन कराया है ।