ग्वालियर. दिल्ली में एक रैली में शामिल होने गए किसानों को लेकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रवाना हुई स्वाभिमान एक्सप्रेस रास्ता भटक गई और मथुरा से कोटा होते हुए कोल्हापुर जाने की बजाय मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर पहुंच गई. 160 किलोमीटर का गलत ट्रैक पर तय करने के बाद ट्रेन के चालक को एहसास हुआ कि वह गलत ट्रैक पर जा रहा है, तब उसने अपने वरिष्ठों को इसकी सूचना दी. इसके बाद ट्रेन को झांसी लाया गया और फिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लिए रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार स्वाभिमानी एक्सप्रेस में ज्यादातर किसान थे जो एक रैली के लिए दिल्ली गए थे. ट्रेन बुधवार को दिल्ली से रवाना होकर आगरा पहुंची. आगे मथुरा-कोटा ट्रैक पर जाना था. लेकिन, गलती से इसे आगरा-मुरैना ट्रैक पर रवाना कर दिया गया. इसी ट्रैक पर चलते हुए ट्रेन मुरैना के करीब बानमोर स्टेशन पहुंच गई. यहां आकर ड्राइवर को एहसास हुआ कि वह गलत ट्रैक पर आ गया है. लेकिन, तब तक 160 किलोमीटर का सफर तय हो चुका था. जैसे ही ड्राइवर को समझ आया कि वह गलत ट्रैक पर है, उसने इसकी जानकारी सीनियर अफसरों को दी. आधे घंटे बाद ट्रेन को झांसी भेजा गया. इसके बाद, उसे कोल्हापुर रवाना किया गया. बानमोर स्टेशन मास्टर भी यह देखकर हैरान था कि आखिर ये ट्रेन इस स्टेशन पर कैसे आ गई. क्योंकि, इसका कोई शेड्यूल ही नहीं था.
– किसानों ने मचाया हंगामा
गलत ट्रैक पर आने की जानकारी किसानों को मिली तो उन्होंने भी हंगामा किया. झांसी रेल मंडल के PRO प्रदीप सुडेले ने बताया- स्पेशल ट्रेन आगरा डिवीजन की गलती से बानमोर तक आ गई थी. बानमोर में मालूम हुआ कि इस रूट पर बुधवार को ऐसी किसी ट्रेन का अराइवल शेड्यूल में था ही नहीं. झांसी से ट्रेन को बीना के रास्ते कोटा रवाना किया गया. यह गुरुवार को कोल्हापुर पहुंचेगी. PRO के मुताबिक- लगता है कि आगरा डिवीजन से यह गलती हुई है. इसकी जांच सीनियर अफसर कर रहे हैं.