अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के विवादित पोस्टर चिपकाए गए हैं। इस पोस्टर में राहुल गांधी के आने या उनके द्वारा कराए गए किसी विकास कार्य का बखान नहीं है बल्कि राहुल गांधी के गुमशुदा होने की जानकारी दी गई है।
पोस्टर में लिखा गया है अमेठी के माननीय सांसद राहुल गांधी यहां से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। उनके इस व्यवहार से आम जनता खुद को ठगा व अपमानित महसूस कर रही है।
बता दें कि ये पोस्टर अमेठी के कांग्रेस कार्यालय के ठीक सामने लगाए गए हैं जो इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं। गौरीगंज में लगे इन पोस्टर्स में यह भी लिखा गया है कि जो कोई भी उनकी अमेठी में होने की जानकारी देगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा।
अमेठी में जगह-जगह लगे ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. कांग्रेसी नेता इसे राहुल गांधी की साख गिराने की साजिश करार दे रहे हैं. फिलहाल पोस्टर में न तो किसी का नाम है और न ही कोई नंबर छोड़ा गया है.इस पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो भी लगाई गई है। जिसके उपर लापता लिखा गया है। साथ ही पोस्टर में सबसे नीचे निवेदक- अमेठी की जनता लिखा गया है।
बताया जा रहा है कि पोस्टर रविवार रात को लगाए गए हैं। सोमवार सुबह जब इलाकाई लोगों को इसकी जानकारी मिली तो ये चर्चा का विषय हो गया और धीरे-धीरे पूरे अमेठी में फैल गया।
बता दें कि राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं गए हैं. अंतिम बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान राहुल गांधी फरवरी महीने में चुनावी रैलियों-सभाओं में बोलते हुए नजर आए थे