नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि):रेनो की डस्टर खरीदने की सोच रहें तो रूक जाएं। क्योंकि डस्टर का बेस वेरिएंट क्रैस टेस्ट में फेल हो गया है। ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में डस्टर के बेस वेरिएंट को जीरो स्टार मिला है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में डस्टर के एयरबैग को स्टैंडर्ड के हिसाब से बेकार आंका गया है। एयरबैग के साथ आने वाले वेरिएंट को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार्स दिए गए हैं।एनसीएपी संस्था का कहना कि डस्टर में जिस साइज का एयरबैग दिया गया है वो गाड़ी के लिहाज से साइज में छोटा है। क्योंकि हाइवे पर ये गाड़ियां 100 किलोमीटर से भी ज्यादा रफ्तार से चलती हैं और उसी लिहाज से इसमें बेस्ट सेफ्टी फीचर भी होने चाहिए।