मुंबई. बॉलीबुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के पेन ड्राइव में अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का फर्स्ट प्रिंट मिला है. रेमो के अनुसार यह फिल्म उनके एक दोस्त ने उन्हें दी थी, जिसकी जानकारी उन्होंने समय रहते फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को फोन कर दे दी. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिंह ने उनके ऑफिस में आ कर उनसे यह पेन ड्राइव ले ली. बता दे कि फिल्म के रिलीज के पहले ही फिल्म के लीक होना गंभीर मुद्दा है.
जानकारी के अनुसार कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा के पेन ड्राइव में फिल्म की पूरी कॉपी है. जिसे लेकर रेमो ने कहा कि ‘मेरे बिल्डिंग के जिम ट्रेनर विट्ठल मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन उसने मुझे इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर दिया. तब मैंने उसे कहा कि जल्दी से मुझे वह पेन ड्राइव लाकर दो. जब मैंने वह पेन ड्राइव कम्प्यूटर पर ओपन किया, तो मैं परेशान हो गया, क्योंकि उसमें सच में फिल्म थी.’
रेमो ने आगे कहा कि वह भी एक डायरेक्टर हैं, तो उन्हें पता है कि रिलीज होने से पहले अगर फिल्म लीक हो जाए, तो उसका क्या नतीजा होता है. फिलहाल उन्होंने फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को फोन कर इसकी जानकारी दे दी. जिसके बाद डायरेक्टर नारायण सिंह ने उनके ऑफिस में आकर वह पेन ड्राइव ले ली.