जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – हबीबगंज-लोकमान्य टिलक इस एक्सप्रेस से गिरने के कारण रायगड़ जिले के पनवेल के कामोठे निवासी ५४ वर्षीय गुलाममशी दिन दयाल इस वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह ४.३० बजे प्रकाश में आई। शिरसोली मार्ग पर डाऊन ट्रेक खम्भा क्रमांक ४१५/२२ से ४१५/२४ इस बीच गुलामशी का शव दिखाई दिया। रामानंद नगर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में लाया। विजय निकुंभ ने उसक ी जेब की जांच की तो उसमें मोबाईल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड दिखाई दिया। इसके अलावा हबीबगंज एक्सप्रेस का एस.२ इस बोगी के सीट क्रमांक ५२ आरक्षित टिकट था। इस संदर्भ में रामानंद नगर पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।