पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). भोसरी स्थित ओम हॉस्पिटल के साथ ही वाकड के लाइफ पॉइंट और शिवाजीनगर स्थित ऑयस्टर एन्ड पर्ल अस्पताल में हृदय रोगियों के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध है. यह जानकारी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील अग्रवाल ने दी है.
डॉ. सुनील ने बताया कि दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. कहीं दूर या विदेश जाकर इलाज कराने की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि वाकड स्थित लाइफ पॉइंट हॉस्पिटल के साथ ही शिवाजीनगर स्थित ऑयस्टर एंड पर्ल हॉस्पिटल में वर्ल्ड क्लास इलाज किया जाता है. लाइफ पॉइंट और ऑयस्टर पर्ल हॉस्पिटल दिल के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. ओम हॉस्पिटल के साथ ही इन दोनों अस्पतालों में अत्याधुनिक कैथलैब निर्माण किया गया है. यहां पर डॉ. सुनील अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अनेक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कार्यरत है. यहां पर सभी अत्याधुनिक सुख- सुविधा उपलब्धाएं उपलब्ध है.
यहां पर अत्याधुनिक यंत्रों द्वारा एंजिओग्राफी, एंजिओप्लास्टी, बायपास सर्जरी, पेसमेकर, वाल्व रिप्लेसमेंट, डॉक्टरों द्वारा किये जाते है. आपके दिल का बढ़िया से बढ़िया इलाज किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि डॉ. सुनील अग्रवाल पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट है. वे पुणे के अन्य अस्पतालों में भी अपनी सेवा देते है. पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ जैसे औधोगिक नगरी व्यापारी और उद्योगपति यहां आकर अपना इलाज करवा सकते है. अधिक जानकारी के लिए 9373324665, 8888825600,8888825603, 7774049698 पर संपर्क किया जा सकता है.