(तेज़ समाचार डेस्क ) यू-ट्यूब पर कॉमेडी कर अपना अलग मुकाम हासिल करने वाली लिली सिंह इस माह के अंत में भारत आना चाहती हैं।लेकिन उन्हें वीजा मिलने में दिक्कतें आ रही हैं । लिली सिंह ने टोरंटो स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों पर वीजा में देरी का आरोप लगाते हुए सुषमा स्वराज को ट्वीट कर भारतीय वीजा दिलाने के लिए मदद मांगी है। जब किसी भारतीय को किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो वह ट्वीट का सराहा लेते हुए मंत्रियों से मदद की गुहार लगाता है। लिली सिंह ने ट्वीट करने के आलावा अपनी गुहार प्रधानमंत्री मोदी तक भी पहुंचायी है।
लिली सिंह के एक प्रशंसक ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें लिली द्वारा उच्चायोग में हुई परेशानियों का जिक्र किया गया है। वहीं भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर बताया कि लिली को बिजनेस वीजा एक घंटे में जारी कर दिया था। इस पर लिली ने ट्वीट किया कि मुझे एक साल का वीजा देने का वादा किया गया था,लेकिन दिया सिर्फ तीन महीनों का। दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय हाई कमिश्नर से कैनेडा में मिलने के लिए लिली को कहा है। विदित हो की भारत में लिली अपनी एक पुस्तक प्रचार करना चाहती हैं इसलिए वह मुंबई आना चाहती हैं।