श्रीनगर (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोमवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने नापाक हरकत हुए भारतीय सेना के दो जवानों के सिर काट कर हत्या कर दी थी. जवानों के शवों की दुर्गति करने पर पूरे देश में इस घटना की तीव्र निंदा की जा रही थी. लोग मोदी पर हमला कर रहे थे. लेकिन इस घटना को अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना पर जवाबी हमला बोलते हुए उनके करीब 3 पोस्ट को तबाह करते हुए 7 सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया. एक न्यूज पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान के करीब 25 सैनिकों के मारे जाने और भारी तबाही की खबर है.
एक हिंदी न्यूज चैनल के अनुसार भारत ने जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी पोस्ट उड़ा दी हैं जिनमें 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की जानकारी भी सामने आ रही है. भारतीय सेना ने कृष्णा घाटी के पास दो पाकिस्तानी किरपान और पिंपल को निशाना बनाया है. इन पोस्ट पर भारतीय हमले में 7 पाक सैनिकों की मौत हुई है. इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्ट पर गोलीबारी की थी. इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे. शहीद होने वालों में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं. हमले के बाद सेना ती तरफ से आए बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता भी की है.
इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की लहर थी. भारत सरकार ने पाकिस्तान के हमले की निंदा करते हुए शहीद हुए दोनों भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता किए जाने की आलोचना की थी. वहीं सेना ने बयान जारी करके कहा था कि सेना ने बयान में कहा, “1 मई 2017 को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट दो फॉरवर्ड पोस्ट्स पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार से फायरिंग की गई. साथ ही दो पोस्ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्शन भी किया गया. पाकिस्तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया. पाकिस्तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्य का जल्द ही उचित जवाब दिया जाएगा.”
– सेना ने निभाया वादा
सेना ने अपना वादा निभाते हुए जवानों की हत्या के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए उनकी 3 पोस्ट को तबाह कर दिया है. इस जवाबी कार्रवाई में 7 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने की पुष्टि भी सेना की ओर से की गई है.