उन्नाव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन मुम्बई सीएसटी से चलकर गोरखपुर जा रही थी. इसी बीच उन्नाव के पास ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहात की खबर नहीं है. राहत बचाव कार्य के लिए लखनऊ से टीम रवाना हो गई है.
मौके पर पहुंची नार्दन रेलवे के डीआरएस ने जांच के आदेश दे दिए है. इस हादसे के बाद दिल्ली- लखनऊ मार्ग बाधित हो गया. रेलवे के अधिकारी मौके पर तेजी से राहत कार्यों में लगे हुए हैं. इस मामले में उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतरी है. जिसमें कोच बी-2 से लेकर बी-11 तथा एक पैंट्री कार भी शामिल है.ये हादसा 1.42 मिनट पर उन्नाव रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-34 के पास हुआ. किसी भी यात्री के हताहात की सूचना नहीं हैं. वहीं इस मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस के एसएसपी उमेश श्रीवास्तवा और डीएसपी मनीष सोनकर मोके पर रवाना हो गए है.