मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). सफलता के घमंड में चूर कपिल शर्मा ने पिछले दिनों शराब के नशे में द कपिल शर्मा शो की जान माने जानेवाले सुनील ग्रोवर की काफी बेइज्जती कर दी थी. इसके बाद से कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरू हो गए. कपिल को चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है. कपिल ने हांलाकि सुनील को मनाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सुनील मानने के लिए कतई तैयार नहीं है. अब इस लड़ाई में अलग ये है कि अब ये लड़ाई दोनों के लिए इज्जत की बात बन गई है. हालांकि कपिल इसके लिए सुनील से माफी भी मांग चुके है लेकिन सुनील है कि पिघल ही नहीं रहे है.
इस लड़ाई में एक नया मोड़ ये आया है कि लाफ्टर चैंलेज के विनर सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर को मनाने के लिए एक भावुक अपील की है. हालांकि सुनील ग्रोवर को मनाने के लिए राजू श्रीवास्तव, अहसान कुलैशी, कपिल के दोस्त चंदन और नवजोत सिंह सिद्धू भी सुनील ग्रोवर को मनाने की कोशिश कर चुके है.
सुनील पाल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सुनील पाल सुनील ग्रोवर से कह रहे हैं, कि सुनील आप बड़े कलाकार हो. आपका इक्सपीरियंस कपिल से ज्यादा है. लेकिन ये मत भूलो कि एक बड़े कलाकर को एक बड़ा मंच ही बड़ा बनाता है. आप पहले भी कपिल से अलग हुए थे और अपना शो लाये थे. लेकिन उसका क्या हश्र हुआ आप जानते हो. लोग आपके साथ पॉलिटिक्स कर रहे है. दुनिया तुम्हारी कला का लोहा मानती है.
सुनील पाल की इस भावुक अपील वाली वीडियो के बाद अब देखना ये होगा कि सुनील क्या स्टेप लेते है कि वो कपिल शर्मा के शो पर वापिस आयेंगे या कुछ नया करने जा रहे है. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर, कपिल से झगड़े के बाद सोनी टीवी के इंडियन आइडल के फाइनल में दिखाई दिए थे.