धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):लोकनिर्माण विभाग की उदासीनता के चलते वडजई रोड सड़क परियोजना पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है । जिसके निर्माण कार्य को दों बारा शुरू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पी डब्ल्यू डी धुलिया उप विभाग के अभियंता को सौपा गया है ।
सड़क निर्माण कार्य कछवाहा गाति से चल रहा है
महानगर पालिका निगम क्षेत्र से हो कर गुजरने वाले मछली बाजार से बभूलवाड़ी सड़क निर्माण कार्य को तेजी से आंरभ करने की मांग का ज्ञापन पार्षद फ़ारूक़ शाह ने लोकनिर्माण विभाग के उप अभियंता को दिया गया है । सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि लोकनिर्माण विभाग की अनदेखी के कारण सड़क मार्ग , पुलिया , नालियों तथा सड़क निर्माण कार्य कछवाहा गाति से किया जा रहा है । सड़क की हालत बेहद खस्ता हो गई है जिसके कारण मोटरसाइकिल तथा सायकल सवार छात्राओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोकनिर्माण विभाग की उदासीनता के कारण गढ्डों से बचने हेतु अनेक बार सड़क पर हादसें घटित हो रहे हैं । पार्षद ने पी डब्ल्यू ड़ी विभाग से त्वरित गति से वडजई रोड सड़क मार्ग निर्माण कार्य करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि वडजई रोड सड़क परियोजना का कार्य त्वरित आरंभ नही किया गया तो लोकनिर्माण विभाग के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा ।