जामनेर (नरेंद्र इंगले). सिंचायी मंत्री तथा क्षेत्र के विधायक गिरीश महाजन के हाथों से नगर के विभिन्न इलाकों में नगर परिषद द्वारा निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कईं नये प्रकल्पों का भूमिपूजन भी किया गया.
माधव नगर में खुले भूखंड का विकास तथा गीताधाम के समीप विशाल जलतरण तालाब जनता को लोकार्पित किया गया. इसके बाद सब्जी मंडी के पास ही स्थित मराठी कन्या स्कूल के खूले मैदान पर प्रस्तावित निगम की प्रशासनीक इमारत और उसमे सम्मिलित करीब 450 दुकानों वाले शॉपिंग माल का भूमिपूजन मंत्री के हाथों किया गया. इस मॉल में विस्थापित टपरीधारकों का भविष्य में पुनर्वास किया जाना है. मौके पर नगराध्यक्ष साधना महाजन, गुटनेता महेंद्र बावीस्कर, मुख्याधिकारी शोभा बावीस्कर, चंद्रकांत बावीस्कर, दीपक पाटिल, विकासक श्रीराम खटोड बंधू, भाजपा के शहर तथा तहसील पदाधिकारी उपस्थित रहे.
– मुख्यमंत्री का दौरा रद्द
सूत्रों के मुताबिक विकास कार्यों के इस समारोह के लिए सूबे के मुख्यमंत्री का दौरा सुनिश्चित कराया गया था, लेकिन किसी कारण वश वह रद्द हो गया. सूबे की सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री के रुतबे के तहत महाजन के हाथों ही उक्त समारोह की औपचारिकताएं पूरी की गयी.