भुसावल. शहर एवं परिसर में छिपकर शराब की बिक्री करनेवालों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करके विविध जगहों पर छापा ड़ाले जा रहें हैं. इस छापे से बेचनेवालों सहित शराब और रकम पुलिस के द्वारा जमा की जा रही हैं. कु-र्हे पानका, वरणगांव इलाकों में हुई कारवाई में ४४ हजार किमत का माल जप्त किया गया. इस कारवाई से इलाकों के अवैध शराब बेचनेवालों में घबराहट निर्माण हुई हैं. तहसिल के कु-र्हे पानका में शाम के समय बसस्टँड इलाके में अशोक बारी (उम्र 42, बारी वाडा) यहं रेस्टॉरंट के बगल में तथा बस स्टँड परिसर में अनिल अमुत पाटील, विजय महादेव लोहारी यहं टेलर्स दुकान के सामने और जामनेर रास्तेपर अनिल राजाराम पारधी ऐसे चार व्यक्ती अपने पास बेकायदेशीर देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री करने की गुप्त जानकारी मिलते ही कु-र्हे गाव में छापा डालकर उनके पासे से ३६ हजार ८६३ किमत का माल हिरासत में लिया. तथा चारा के खिलाफ तहसिल पुलिस स्टेशन में अपराधिक मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस उपअधिक्षक निलोत्पल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अंगत नेमाणे, हेडकॉन्स्टेबल राजेंद्र सालंुखे, अयाज सैय्यद, पुलिस नाईक, बंटी सैंदाणे, सुनील थोरात, साहील तडवी, इशत्याक सैयद पुलिस कॉन्स्टेबल कृष्णा देशमुख, निलेश बाविस्कर, दिपक जाधव, प्रदिप इंगले, सोपान पाटील आदि ने जाल बिछाकर सभी अपराधीयों को हिरासत में लिया. अशोक पंडित बारी से 4 हजार 160 रुपये किंमत की देशी शराब की 80 बाटली, अनिल अमुत पाटील से 2 हजार 600 रुपये किंमत की देश शराब की 50 बाटली, विजय महादेव लोहारी से 3 हजार 120 रुपये किंमत की देशी शराब की 60 बाटली, अनिल राजाराम पारधी से 103 रुपये किंमत 20 देशी के बाटली व 30 हजार रुपये किंमत की मॅस्ट्रो कंपनी की (एमएच19 बीवाय 1425) गाडी ऐसा चारों से कुल 36 हजार 863 रकम का मुद्देमाल हिरासत में लिया हैं.
वरणगांव में भी शराब जप्त
वरणगांव शहर में शराब का माल की बिक्री करने की जानकारी मिलते ही उस जगह पर छापा डालने पर वहा सं १९ देशी, विदेशी सिलबंद बाटली कुल किंमत ७ हजार ३१० रूपऐ किंमत का माल मिलने से पुलिस हेडकॉन्स्टेबल विनोद पाटील की शिकायत से शराब बंदी कायदा अंतर्गत मामला दर्ज किया गया हैं. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश परदेशी, पुलिस सुनील वाणी, नागेंद्र तायडे कर रहें हैं.