अकोला (अवेस सिद्दीकी): शहर मे इस समय चोरी की वारदातो मी इजाफा हो रहा है चोर सक्रिय होते नजर आरहे है इसी प्रकार अकोट फाईल पुलीस थाने के अंतर्गत आने वाले लाडीस फाईल मे नगर निगम द्वारा सायांचलीत हिंदी भाषा शाला क्र 2 मे अज्ञात चोर सेंध लगाने मे सक्रिय हुए। आरोग्य नगर निवसी हिंदी भाषा शाला क्र 2 के कर्मचारी किशोर नामदेव नानोटे ने अकोट फाईल पुलीस थाने मे शिकायत दर्ज कराई के लाडीस फाईल स्थित नगर निगम की शाला का ई-लर्निंग रूम खोलते समय मुख्य दरवाजे की कुंडी तुटी हुई नजर आई कमरे की जांच करने पर ज्ञात हुआ की उसमे मौजुद प्रोजेक्टर,सिपीओ,होम थेटर,4 स्पीकर,आदी समान जिसकी किमत करीब 50 हजार थी ले उडे है इस संदर्भ मे आगे जांच अकोट फाईल पुलीस थाने मे कार्यरत अफरोज मेजर कररहे है