शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):शहर पुलिस ने अवैध तरीके से जानवरो की ढुलाई करने वाली पीक अप गाडी को पकडा है। शिरपूर शहादा महामार्ग पर आशिर्वाद अस्पताल के करीब महिंद्रा पीक अप वाहन क्र.एमपी 09.1095 को पुलिस ने रूकवा कर ड्रायवर सयाराम हनसिंग पावरा से पुछताछ करने पर पुलिस से तुतूमैंमैं की। पुलिस ने गाडी की जांच कर पाया की गाडी में 7 बछडे बहोत ही बुरी हालत में गाडी में ठुस कर भरे हुए थे। चालक से पुछताछ करने पर बताया की जानवर उसी के है। यह जानवर मध्य प्रदेश से बोराडी मार्गे शिरपूर लाये गये थे।। बछ्डो की किमत 2 लाख 64 हजार है। इस मामले में पो कॉ प्रशांत बागले की फिर्याद के अनुसार प्राणी क्लेश प्रतिबंध कायदा 1960 कलम 11(1)ड महाराष्ट्र प्राणी रक्षण अधिनियम 1995 कलम 5(अ)(1) एवं 5(ब) गुन्हा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे