शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):शिरपुर शहर थाना इलाके के में दिन-दहाड़े लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. एटीएम से कैश निकालने आए युवक को दिनदहाड़े शाम के समय बदमाशों ने लूटने की कोशिश की लेकिन युवक और उसके मित्र की समझदारी और बहादुरी की वजह से लूट नाकामयाब हुई । पुलिस की सतर्कता से अंतरराज्य लूटेरों को पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है । लुटेरों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये से अभी अधिक की नक़दी एक देसी रिवॉल्विर एक ज़िंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई है । शिरपुर पुलिस स्टेशन में तीनों अपराधियों के खिलाफ लूट्जनी का मामला दर्ज किया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की बीती शाम के समय शिरपुर शहर के एक एटीएम मशीन से वसीम रियाज पठान ने बीस हजार रुपये निकाला है गिनती करते हुए एटीएम रूम से बहार निकल रहा था इसी बीच उत्तर प्रदेश के तीन शातिर बदमाशों मे दोंनो ने वसीम पठान के हाथों में से रूपेय झपटकर रफूचक्कर हो गए और मौके से फरार हो गए लेकिन वसीम ने समझदारी से लुटेरों का पीछा किया और एक को गुजराती कॉम्पेलेक्स के पास से पकड़ लिया इसी दौरान दो अपराधी कार से फरार होने में सफल हो गए । सड़क से गुजरती पुलिस टीम को लूट्जनी की वारदात की जानकारी पठान ने दी पुलिस ने फौरन पुलिस वैन से लूटेरों का पीछा किया लेकिन चोर गिरोह के सदस्य शिरपुर पुलिस से दूर होते दिखाई दे रहे थे
उत्तर प्रदेश के बदमाशों को गिरफ़्तार
तभी शिरपुर पुलिस निरीक्षक संजय सानप ने सांगवी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर खड़ेकर से संपर्क किया तथा वारदात की जानकारी और वाहन क्रमाक बताया दोनो पुलिस निरीक्षक की संयुक्त तत्वावधान में अंतरराज्य लुटेरों को शिरपुर-इंदौर महमार्ग स्थित सांगवी से नाकेबंदी कर गिरफ़्तार किया गया है ।पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश मनी राम जैसवाल 21 वर्ष , सय्यद कमालुद्दीन खान 27 वर्ष , तौसिफ खान मुस्तकिम खान 25 निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ़्तार किया है उनके कब्जे से एक लाख 56 हजार 6 सौ साठ रूपेय की नकदी रकम एक 25 हजार रुपये का देसी कट्टा एक ज़िंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद किया गया है ।
शिरपुर पुलिस स्टेशन में तीनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में लूट्जनी तथा आर्म एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे