अकोट(जफर खान/अवेस सिद्दीकी):स्थानिय शिवाजी चौक के करीब 350 साल पुराणी पीर करोडी की दर्गा एवं गैबी शाह बाबा दर्गा इन दोनो दर्गाओ मे की कबरे कल रात विधिवत धार्मिक पद्धत से स्थलांतरित करने के बाद विगत 8 मार्च को रात 2 बजे पीर करोडी दर्गा व गैबिशह दर्गा के वारीस मुश्ताक अली सय्यद अली व मोहम्मद अली सय्यद जाफर व उनके रिषतेदारो ने स्वय दोनो दर्गाओ का बांधकाम जेसीबी की सहायता से निकाल कर शहर के बाहर मलबा डाला अकोट जैसे संवेदनशील शहर मे हिंदू, मुस्लिम एव बौद्ध भाईयो ने दिखाई समझदारी का पोलीस निरीक्षक गजानन शेळके ने गौरव किया अकोट शहर को लगा हुआ लागलेला संवेदनशीलता का डाग पोछना है तो जरूरत पढे तब ऐसे ही धार्मिक भावना मर्यादित रख कर शहर की शांतता के लिए सभी ने सामंजस्य रख समंजस भूमिका ली तो अवश्य यह डाग मिट जयेंगा ऐसा उदगार पुलीस निरीक्षक गजानन शेळके ने इस समय व्यक्त किया तथा हिंदू, मुस्लिम बौद्ध भाईयो का आभार व्यक्त किया इस करवाइ मे केवल 3 अधिकारी एव 10 कर्मचारी फक्त सहभागी थे जिस्की वजह से पुलीस एवं जनता के दरम्यान विश्वास और बढ गया है कार्यवाही मे पुलीस अधीक्षक कला सागर , अप्पर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर, उप विभागीय पोलीस अधिकारी छगन इंगळे, के मार्गदर्शन मे पोलिस निरीक्षक गजानन शेळके, सहाय्यक पोलिस निरीक्षक ज्ञानोबा फड, पोलिस उप निरीक्षक शरद माळी एव कर्मचारी आदी ने उपस्थित रह कर कोई भी अनुचित घटना नही होने दी।