भोपाल (तेज समाचार डेस्क). मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री करके खेल प्रेमियों और सचिन तेंदुलकर के प्रसंशकों को तोहफा दिया है.
राज्य सरकार के वाणिज्यकर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि ब्रिटिश फिल्म निर्माता जेम्स अस्क्रीन की लिखित और निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म को महाराष्ट्र और उड़ीसा में पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट के लिए सचिन के योगदान और खेलों को बढावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने आदेश जारी कर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने आदेश जारी करते हुए मध्यप्रदेश विलासिता, मनोरंजन, आमोद और विज्ञापन कर अधिनियम 2011 की धारा 11 के प्रदत्त अधिकार के तहत फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
वैसे भी सचिन और क्रिकेट के प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को रिलीज हुए फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार को ही मनोरंजन कर से मुक्त करने का फैसला लिया है. इस खबर के साथ ही सचिन के प्रसंशकों में खुशी का माहौल है.