अहमदाबाद (तेज समाचार प्रतिनिधि).अब आपको बाजार में अमूल की मिठाई, समोसा और पराठे मिलेंगे। देश का बड़ा दूध उत्पादक ब्रांड अमूल तैयार खाने के बाजार में उतर रहा है। आज अमूल ने अहमदाबाद में अपने 5 नए स्नैक्स उतारे हैं। एक साल में देशभर के सभी अमूल आउटलेट्स पर ये स्नैक्स मिलने शुरू हो जायेंगे। आपको बता दें कि देश में अमूल के 2 लाख आइसक्रीम आउटलेट हैं। इसके पहले अमूल बेकरी प्रोडक्ट और पिज़्ज़ा भी बाजार में उतार चुका है।
तो अब खाइए अमूल के समोसे, अमूल के परांठे, पनीर नगेट्स और अमूल की मिठाइयां। अमूल ब्रांड पर लोगों का भरोसा है। इसी भरोसे और वाजिब दाम के दम पर कंपनी कामयाबी की उम्मीद कर रही है। अमूल के 300 ग्राम चीज ऑनियन समोसे 60 रुपये में मिलेंगे। जबकि 4 चीज परांठों की कीमत होगी 180 रुपये। 300 ग्राम चीज पनीर नगेट्स 70 रुपये में मिलेंगे। अभी बाजार में मैक्कैन, वाडीलाल जैसी कम्पनियां हैं जो इस तरह के रेडी टू कुक प्रोडक्ट बना रहे हैं। ये बाजार 20 हजार करोड़ रुपये का हो चुका है। लिहाजा अगले एक वर्ष में अमूल देशभर के अपने आउटलेट्स पर ये स्नैक्स बेचेगी।
एक सहकारी दूध मण्डली से शुरू हुआ अमूल का यह सफ़र दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। इसके पहले अमूल बेकारी प्रोडक्ट और पिज़्ज़ा भी मार्किट में उतार चुका है। अमूल को उम्मीद है की अगले 1वर्ष में वो रेडी टू कुक स्नेक्स के जरिये अपने कारोबार में करीब 1000 करोड़ रुपये की वृद्धि कर लेगा।