बहराइच. यूपी में लगातार हो रहे नाव हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी हाल ही में मूर्ति विसर्जन और उससे पहले नाव पलटने से दर्जनों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. इन घटनाओं को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि बहराइच जिले में सरयू नदी में नाव पलटने से 2 मासूम बच्चों सहित 6 श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई, जबकि मल्लाह समेत तीन लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बेड़नापुर में लगे मेटारिया मेले से घर वापस लौट रहे थे. बताया यह भी जा रहा है कि नाव की हालत काफी जर्जर थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. सूचना पाकर मौके पर पुलिस गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश में जुटी है. फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
– मेटारिया मेला देखने गए थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, हर साल की भांति इस वर्ष भी कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार को सरयू नदी के किनारे बेड़नापुर में मेटारिया मेला लगा था. इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आये थे. मेले को देखने के बाद सभी अपने घर वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सुबह तड़के करीब 4:00 बजे एक जर्जर नाव पर सवार होकर लोग नदी को पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव में पानी भरने लगा. नाव में पानी भरता देख लोग सदमे में आ गए और कूदने की कोशिश करने लगे. इस दौरान नाव अनियंत्रित होकर सरयू नदी में पलट गई. नाव पलटती देख घाट पर चीख पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने चीख पुकार मचाई. इसके बाद लोगों ने नदी में कूदकर मल्लाह सहित तीन लोगों को जिंदा नदी के बाहर निकाल लिया.
– क्षमता से अधिक लोग थे जर्जर नाव में सवार
बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, इसी वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जो लोग लापता हैं, उनके रिश्तेदार भी बेहद परेशान हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे थे. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.