धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):बॉम्बे फ़्लाइंग ट्रेनिंग क्लब का था प्लेन । धुलिया जिले के साक्रि गांव के पास हुआ हादसा ।धुलिया ज़िले की साक्री तहसील में एक चार सीटर हवाई जहाज गिरने की प्रथम जानकारी प्राप्त हो रही है । जिस मे चार लोगों के हताहत घयाल होने के समाचार मिल रहे हैं । बताया जाता हैं कि यह हवाई दुर्घटना साढे आठ बजे रात के समय घटित हुई है साक्री पुलिस निरीक्षक यशवंत पवार ने बताया है कि घटना की अभी जानकारी प्राप्त हुई है । हम घटना स्थल पर पहुँच रहे हैं ।
रेडियो सिंगल नही मिलने के कारण आपात स्थिति में हवाई जहाज लेंड कर रहा था ।इस बीच दुर्घटना हो गई
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे