धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):मकर संक्रांति के दिन बंद चारों ने हजारों रुपए के जेवरात के अलावा हजारों रुपए की नकद रकम बंद घर से लूट लिया जिसके कारण से साक्री शहर में सनसनी फैल गई है । कॉलोनी निवासीयों ने रात के समय पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ।
साक्री शहर में चोर एक बंद घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चुरा ले गये। संक्रांति के मौके पर अष्टविनायक नगर निवासी योगेश निकवाड़े परिवार सहित अपने परिजनों के संक्रांत की खुशियां बिताने अपने गाव कासारे गए हुए थे बीती रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर पांच तोला सोने के आभूषण और पंद्रह हजार रुपए की नकद चुरा ले गये। रविवार सुबह ताले टूटे हुए दिखाई देने पर गृहस्वामी को सूचित किया गया जिस में निकवाड़े के आने पर उसे चोरी का पता चला। इस संबंध में साक्री पुलिस को तहरीर दे दी गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात निकवाड़े परिवार अपने परिजनों के साथ संक्रांत का पर्व खुशियों से मनाने अपने रिश्तेदारों के बीच साक्री तहसील के कासरा गाव गया हुआ था ।
अज्ञात बदमाशों ने बंद घर के ताले तोड़कर अंदर दाखिल हुए अलमारी में रखे सोने के पांच तोले के आभूषणों के अलावा तिज़ोरी में रखे पंद्रह हजार रुपए की नकद राशि पर हाथ साफ कर दिया ।
रविवार सुबह घर के ताले तूड़े दिखाई दिए तो आसपास के नागरिकों को चोरी की शंका हुई जिस में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने फॉरेन्सिक जांच और डॉग स्क्वायड को भेजा गया जिस में डॉग स्कॉड ने चोरों की भागने की दिशा सूरत नागपुर महामार्ग बताया है । साक्री पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुटी है।