अकोला(अवेस सिद्दीकी): विगत दिनों पुलिस भर्ती मेें शामिल होने आई युवती अपनी मौसी के घर रूकी हुई थी। ७ मई को उसके परिचित अनोक उर्फ बल्लु चौहान वहां पहुंचा तथा बताया कि तुम्हारी मौसी बाहर जा रही है तथा तुम्हे रेलवे स्टेशन बुलाया है तथा उसे स्टेशन लेकर गए किंतु वहा युवती की मौसी उपस्थित नही थी इसी बीच वहां पहुंचे जगदीश चौहान धनराज चौहान ने उसे चाकू की नोंक पर ट्रेन में बैठाकर पहले जलगांव तथा उसके बाद इंदौर ले गए। जहां पर उसके साथ अनोक चौहान, जगदीश चौहान, धनराज चौहान, पवन जाधव जीवन जाधव ने जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे धमकाते हुए अनोक चौहान के साथ इंदौर के आर्य समाज में विवाह करवा दिया। इसी बीच अनोक उसे लेकर अपने दादा दादी के पास ग्राम उकर्डा लेकर गया। जहां पर उनके परिवार में विवाह होने के कारण सभी लोग मामले को निबटाने के लिए गए थे। इस बात का लाभ उठाकर युवती भागकर अकोला पहुंची। अपने मां के साथ उसने कोतवाली पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा ३७६ ड , ३६३ के तहत अपराध दर्ज कर मुख्य अभियुक्त अनोक चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय ने २९ जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। पुलिस उपनिरीक्षक रत्नपारखी, मंगेश महाजन कोतवाली निरीक्षक विलास पाटिल के मार्गदर्शन में जांच कररहे है।