मुंबई (तेज समाचार डेस्क). सामाजिक संस्था गांधी विचार मंच एवं सीनियर सिटीजन सेल ने मुंबई के बुजुर्गों की समस्याओं को हल करने के लिए seniorcitizan.online एप तैयार किया है. सामाजिक संस्था गांधी विचार मंच एवं सीनियर सिटीजन सेल के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने बोरीवली स्थित नंदनंदन भवन में आयोजित एक समारोह में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी में बुजुर्गों की देखभाल एवं उनकी समस्याओं को हल करने के लिए बच्चों के पास समय नहीं रहता. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए एप तैयार करने का निर्णय लिया. इस एप पर वृद्ध लोग अपनी समस्याओं को भेज सकते हैं. जिसे हल करने का प्रयास सीनियर सिटीजन समिति करेगी.