मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): नई डस्टर को इसी महीने की शुरूआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, डिजायन को छुपाने के लिए इसे अच्छी तरह से कवर किया हुआ था।
फ्रेंच कार कंपनी रेनो इन दिनों दूसरी जनरेशन की डस्टर एसयूवी पर काम कर रही है, जानकारी मिली है कि कंपनी इसे 22 जून को पेरिस में होने वाले एक स्पेशल इंवेट के दौरान दिखाएगी
डस्टर का कॉन्सेप्ट रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने तैयार किया था, यह कई देशों में किफायती एसयूवी के तौर पर काफी सफल रही है।डस्टर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए हुए सात साल और भारत में पांच साल हो गए हैं, बदलते वक्त के साथ इसमें बदलाव की काफी गुंजाइश बनती है।नई डस्टर की तो यूरोप में इसे इसी साल के अंत तक और भारत में अगले साल उतारा जा सकता है।
चर्चाएं है कि रेनो/डासिया नई डस्टर का बड़ा अवतार भी लॉन्च करेगी, भारत में बड़ी एसयूवी की मांग बढ़ रही है, ऐसे में देखना ये होगा कि रेनो यहां नई डस्टर के कौन से वेरिएंट लाती है।