श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). इन दिनों कश्मीर में और सीमा पर सेना और आतंकवादियों के बीच घमासान हो रहा है. सेना ने उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने आतंकियों के पास से 3 एके-47 बरामद की हैं. ऑपरेशन जारी है.
सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना बीती रात हुई, जब सैनिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) की पहरेदारी कर रहे थे. उन्होंने माचिल सेक्टर में सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह को अंधेरे का फायदा उठाते हुए घाटी में घुसने की कोशिश करते पाया.
सैनिकों ने भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों को चुनौती दी, उन्होंने घने जंगल का फायदा उठाते हुए बच निकलने की कोशिश की. इस दौरान सैनिकों ने 2 आतंकियों को मार गिराया जिनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
अधिकारी ने बताया कि समूह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है. सेना ने उत्तरी कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश नाकाम की है.